×
Login

मथुरा में हो रही बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता,खुले में पड़ा सेकड़ो कुंतल गेंहू ।.

0 Comments । By Black Cat News । 18 May, 2021

मथुरा में हो रही बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता,खुले में पड़ा सेकड़ो कुंतल गेंहू  ।

मथुरा में बिगड़ते मौसम के मिज़ाज को देखते हुए किसान परेशान हो गया है ।मथुरा की मंडी समिति में सरकारी केंद्रों पर किसानों के अनाज की ख़रीद नही हो रही है ।मथुरा में हो रही बारिश ने  किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि किसान का सेंकडो कुंतल गेंहू खुले में रखा हुआ है ।

मथुरा की अनाज मंडी में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसान की फसल की खरीद ना होने के कारण किसान परेशान हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी किसान अपनी फसल को बेचने के लिए कई दिनों से मंडी में पड़ा है। 

मंडी में आए किसानों ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर लापरवाही नजर आ रही है कोई भी कर्मचारी अपने काम को नहीं करना चाहता है। 17 तारीख का टोकन मिला था फसल लाने के लिए लेकिन 2 दिन से हम लोग मंडी में पड़े हैं और फसल नहीं सरकारी क्रय केंद्र खरीद रहे हैं।

Lal Krishna Sharma's Report
BlackCatNews, Mathura




Also Read

×