×
Login

बेटे ना होने पर बेटी ने ही अपने पिता को मुखाग्नि देकर मिसाल पेश की।.

0 Comments । By Black Cat News । 19 May, 2021

बेटे ना होने पर बेटी ने ही अपने पिता को मुखाग्नि देकर मिसाल पेश की।

गाजियाबाद में बेटी ने अपने पिता के अंतिम संस्कार की सभी रस्म निभा कर एक मिसाल पेश की है।

 जानकारी के अनुसार  नंद ग्राम  में रहने वाले 50 वर्षीय आशीष दत्ता का मंगलवार रात हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था ।बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार करना था ।आशीष दत्ता का कोई बेटा नहीं है ।केवल दो बेटियां हैं इसलिए इलाके में आपस में यह चर्चा होने लगी कि आखिर अब इन्हें कंधा कौन देगा और कौन अंतिम संस्कार करेगा ।जैसे ही आशीष दत्ता की बेटियों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खुद पूरे मामले को अपने हाथ में लिया और अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी की । हालांकि बताया जा रहा है ।कि किसी ने इस पर सवाल भी खड़ा किया लेकिन आशीष दत्ता की बेटियों ने साफ तौर पर कह दिया । कि उनके पिता ने कभी भी बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं समझा है। इसलिए वह भी किसी पुरानी कुरीति को नहीं मानती जिसमें बेटी और बेटे में फर्क समझा जाता हो। बहरहाल दोनों बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा ही नहीं दिया। बल्कि अंतिम संस्कार की हर वह रस्म निभाई जिसे अक्सर समाज में लोग बेटे से ही कराते हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में ऐसा पहला मामला है। जिसमें इन बेटियों ने एक नई मिसाल पेश की है।

Anshul Bajpai's Report
BlackCatNews, Ghaziabad




Also Read

×