×
Login

IPL 2021 FINAL कौन जीतेगा ?? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स या कोलकाता नाइटराइडर्स ??.

0 Comments । By Black Cat News । 18 October, 2021

IPL 2021 FINAL कौन जीतेगा ?? चेन्‍नई सुपर किंग्‍स या कोलकाता नाइटराइडर्स ??

वो पल आ गया है जिसका सभी को इंतजार है. जी हां आईपीएल का फायनल  (IPL 2021 FINAL)
15 अक्टूबर 2021 को हो रहा है. इस फायनल मैच में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने होंगे कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR). दोनों ही टीमों को आईपीएल खेलने का, जीतने का एक्सपीरियंस है. आईपीएल इतिहास में  दूसरा अवसर है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) फायनल में है. यह अवसर 9 साल बाद आया है.


एम एस धोनी (MS DHONI) और इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) दोनों ही अपने अपने देशों के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले कैप्टन रहे हैं. भारतीय टीम ने एम एस धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 (2007 t20 world cup), 2011 वर्ल्ड कप (2011 world cup, 50 over) जीता.

इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 2019 वर्ल्ड कप (World Cup 2019,50 over) जीता. फायनल में इन दोनों कप्तानों से अपनी अपनी टीमों को चैंपियन बनाने की उम्मीद है. 


फायनल में कोलकाता रही है अजेय (kkr invincible in final)



कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी पर नाम दर्ज किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स 3 बार आईपीएल चैंपियन रही है. 2012 में कोलकाता ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ जीतकर दूसरी बार चैंपियन बनी थी. कोलकाता नाइटराइडर्स  का यह एक रिकॉर्ड है कि वो जब फायनल में पहुंची है तब आईपीएल चैंपियन (IPL CHAMPION) रही है.कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 साल बाद फाइनल में एंट्री कर ली है. 13 अक्टूबर 2021 को एक रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 3 विकेट से मैच जीतकर कोलकाता फायनल में पहुंची.



सुपर कंसिस्टन्ट चेन्नई


चेन्नई अपने नाम की तरह सुपरकिंग्स का काम लगातार करती आई है. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) 11 बार आईपीएल प्लेऑफ (IPL PLAYOFFS) में पहुंची. इसमें  से 9 वी बार (9वी बार अब 2021में) फाइनल खेला है और 3 बार विजेता रही है. सिर्फ साल 2020 ऐसा रहा जहां चेन्नई पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में 7 नंबर पर रही. 2010 के फायनल में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विरुद्ध 22 रन्स से मुकाबला जीतते हुए पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. 2010 के फॉर्म को जारी रखते हुए चेन्नई 2011 में फिर एक बार फायनल में पहुंची. इस बार उसके समक्ष रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) थी. यहां चेन्नई  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रन्स से पराजित करते हुए लगातार दूसरी बार चैंपियन रही. 2011 के बाद चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. तकरीबन 7 साल बाद एम एस धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में 2018 में तीसरी बार चैंपियन बन गई. चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. याद हो की, 2016 से 2018 तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर बैन लगाया गया था.



आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड (CSK vs KKR Head to Head) 27 मुकाबले हुए है, जिनमें चेन्नई को 17 तो वहीं कोलकाता को 9 मुकाबलों में जीत मिली है. 



कब देख सकते हैं?



चेन्नई सुपरकिंग्स औरा कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. (Dubai International Cricket Stadium).शाम 7:30 बजे (IST) मैच शुरू होगा.


कहाँ होगा टेलिकास्ट है



चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे किया जाएगा. टॉस शाम सात बजे होगा.

DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mira Bhayandar




Also Read

×