×
Login

स्वास्थ्य विभाग के खोखले दावे वैक्सीन के लिए दर-दर भटक रहे लोग।.

0 Comments । By Black Cat News । 1 July, 2021

स्वास्थ्य विभाग के खोखले दावे वैक्सीन के लिए दर-दर भटक रहे लोग।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए लाखों करोड़ों रुपये प्रचार में खर्च कर रहा है।साथ ही लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए विभिन्न तरह से उनको प्रेरित कर रहा है।वही स्वास्थ्य मंत्री से लेकर आला अधिकारी तक वैक्सीन की उपलब्धता का दावा कर रहे है लेकिन ये दावे उस समय कोरे साबित होते है जब लोग केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए जाते है और उन्हें वैक्सीन न होने की बात कह कर वापस लौटा दिया जाता है।ऐसा ही एक मामला  ऊंचाहार सीएचसी में उस समय देखने को मिला जब सीएचसी पर रजिस्ट्रेशन करा चुके लोग वैक्सीन लगवाने पहुचे तो वंहा मौजूद नर्स ने वैक्सीन न होने की बात कह कर वापस लौटा दिया।जिससे केंद्र पर पहुचे लोगो मे नाराजगी दिखी उनका कहना है कि पिछले चार दिनों से आ रहे है लेकिन हमें वापस लौटा दिया जाता है।

जिले में वैक्सिनेशन का काम जोरो से चलने का दावा स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है।लेकिन जिले के ऊंचाहार सीएचसी केंद्र पर वैक्सिनेशन कराने पहुचे एनटीपीसी के वर्कर सतेंद्र ओझा तो उन्हें वंहा मौजूद नर्स ने वैक्सीन न होने की बात कह कर उल्टे पैर लौटा दिया।केंद्र के बाहर सतेंद्र ओझा ही नही बल्कि कुछ और ग्रामीण भी वैक्सीन लगवाने के लिए आये थे लेकिन उन्हें लौटा दिया गया।सतेंद्र ओझा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले तो मैंने एनटीपीसी के अंदर संचालित अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के प्रयास किया और जब वंहा नही लग पाई तो साहब से लिखा कर केंद्र पर आया लेकिन पिछले चार दिन से मुझे लौटा दिया जाता है जबकि हम दूर से आते है और हमे परेशानी होती है।

वही मामले पर जब केंद्र पर मौजूद चिकित्सक एम के शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुबह वैक्सिनेशन किया जा रहा था लेकिन अब वैक्सीन खत्म हो गई।जब दुबारा आएगी तो लगाई जाएगी।

Sushil Kumar's Report
BlackCatNews, Rae Bareli



#

Also Read

×