×
Login

असहाय वृद्ध महिला की आत्मा की शांति के लिए चौकी पर किया पुलिसकर्मियों ने हवन।.

0 Comments । By Black Cat News । 27 May, 2021

असहाय वृद्ध महिला की आत्मा की शांति के लिए चौकी पर किया पुलिसकर्मियों ने हवन।

मोदीनगर की गोविंदपुरी चौकी पर आज एक हवन का आयोजन किया गया। इस हवन में चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने आहुति दी ।यह हवन कुछ दिन पहले इलाके में ही रहने वाली एक असहाय वृद्ध महिला की मौत के बाद उनकी आत्मा की शांति और कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत होने वाले पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए किया गया है। ऐसा है वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार भी इसी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किया था और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्मों को निभाया है। पुलिस के इस कार्य की इलाके के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।


 गोविंदपुरम चौकी इंचार्ज राजेश बाबू ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली एक असहाय वृद्ध महिला की 17 मई को मौत हो गई थी।जिसकी मौत के बाद इलाके में रहने वाला कोई भी शख्स उसके अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया था। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो वह खुद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।उन्हें जानकारी मिली कि वृद्ध महिला मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी।उसका एक पुत्र था जिसकी कुछ दिन पहले ही सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।उसके बाद से यह महिला किराए के कमरे में अकेली रहती थी। लेकिन अचानक ही बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई थी और अब उसका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं है।चौकी इंचार्ज को जैसे ही यह जानकारी मिली तो उन्होंने खुद वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी रस्मों को निभाया है। जिस तरह से चौकी पर तैनात इन पुलिसकर्मियों ने यह नेक कार्य किया है। इलाके के लोग पुलिस कर्मियों की जमकर सराहना कर रहे हैं।



Anshul Bajpai's Report
BlackCatNews, Ghaziabad




Also Read

×