पिता मुख्तार अंसारी से 3 घंटे मुलाकात के बाद बेटे उमर का आरोप : जेल में हो सकती है अब्बा की हत्या.
0 Comments । By Black Cat News । 24 January, 2022

बांदा. पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी जब से उत्तर प्रदेश के बांदा में बने मंडल कारागार में अपनी सजा काटने के लिए आए हैं तब से उनके दिलो-दिमाग में अपनी मौत के लिए एक ख्वाब सा बरकरार है जिसको लेकर लगातार मुख्तार अंसारी के द्वारा कोर्ट से अपनी सुरक्षा की अपील की जाती रही है अभी तक तो मुख्तार अंसारी के मन में यह शंका ही बनी हुई थी की जेल में उनकी हत्या करा दी जाएगी लेकिन कहीं ना कहीं अब मुख्तार की यह शंका सही साबित होती दिखाई दे रही है क्योंकि आज चमकता अंसारी के छोटे बेटे उमर ने उससे आकर जेल के अंदर मुलाकात की तो मुख्तार के द्वारा कुछ ऐसी बातें बताई गई जिन्हें आकर मुख्तार के बेटे ने मीडिया से बताई।
मुख्तार के बेटे उमर ने जेल के अंदर से आने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे पिताजी ने मुलाकात के दरमियान कहा कि बांदा जेल का प्रशासन मेरी सुरक्षा का ध्यान नहीं दे रहा है जेल के अंदर मुझे लगातार खतरा बना हुआ है जहां के एसओजी प्रभारी वह जिलाधिकारी मेरी हत्या के षड्यंत्र में भागीदारी कर रहे हैं जेल के अंदर पिस्टल लाने की बात कही जाती है खाने में जहर मिलाकर मारने की भी बात की जाती है क्योंकि जिस तरह से मेरे पिता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम वह उसके कुछ साथियों के द्वारा किए हुए मामलों के चश्मदीद गवाह है जिसका उन लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है उसी के चलते कहीं ना कहीं मेरे पिता को जेल के अंदर ही मरने की साजिश रची जा रही है इतना ही नहीं मेरे पिता कई दिनों से सर्दी के चलते गंभीर बीमार है उनके चेस्ट में इंफेक्शन हो गया है उसके बावजूद भी जेल प्रशासन के द्वारा उनका किसी भी प्रकार से उपचार नहीं किया जा रहा है उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती ही जा रही है जेल के डॉक्टरों के द्वारा केवल उपचार के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है मीडिया के लोगों ने जब मुख्तार के बेटे उमर से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई और कहा गया कि क्या इस बार भी मुख्तार अंसारी चुनावी मैदान पर उतरेंगे तो उनके बेटे ने कहा कि यह तो आने वाला वक्त बताएगा जिस तरह से इसके पहले भी हमारे पिताजी जेल के अंदर रहकर कई बार चुनाव लड़ चुके हैं और जीते भी हैं इस बार भी जरूर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
Sandeep Kumar's Report
BlackCatNews, Banda