झारसुगुड़ा अंचल के नजदीक धुतरा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव बरामद I.
0 Comments । By Black Cat News । 26 May, 2022

झारसुगुड़ा अंचल के नजदीक धुतरा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव बरामद किया गया,ये महिला झारसुगुड़ा की बताई जा रही है, इसकी जानकारी रेलवे के जीआरपी को दे दी गई है, और आरपीएफ पुलिस ने शव को पोस्टमोटम के लिए झारसुगुड़ा भेज दिया गया हैI इसकी मृत्यु कैसे हुई ये अभी कहे पाना मुश्किल है, महिला का नाम जयंती तांती बताया जा ये रहने वाली झारसुगुड़ा की लेकिन या यह कैसे आइए और ये एक हत्या है, या कुछ और पुलिस छानबीन में लगी है, पोस्टमार्टम होने के बाद लास को उसके घर वाले को सौप दिया गया,
और वेलफेयर रेल क्रॉस की तरफ से १०००० हजार की सहयता राशि प्रदान की गई है, इस मदद के लिए झारसुगुड़ा के जी.रमना राव एक समाज सेवी और को झारसुगुड़ा वॉर्ड नम्बर २३ के पार्षद भी है, इनके सहयोग से ये राशि प्रदान करने में मुर्त्य महिला के परिवार वालों को मदद की.
Ajay Kumar's Report
BlackCatNews, Jharsuguda