×
Login

 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन होगा शुरू .

0 Comments । By Black Cat News । 11 August, 2021

 

कौन बनेगा करोड़पति सबसे पॉपुलर टीवी शो है. इसके नए सीजन का फैन्स इंतजार कर रहे हैं. अब जल्द ही फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है. यह शो कब शुरू होगा इसको लेकर जानकरी सामने आई है. 



सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'कौन बनेगा करोड़पति 13' का प्रोमो शेयर किया है. इसके प्रोमो के साथ रिलीज डेट और समय की भी जानकारी दी गई है. प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है कि पार्ट एक और दो के जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद. अब हम आपके लिए तीसरा पार्ट #KBCFilmSammaanPart3 का फाइन सीरीज शेयर कर रहे हैं! 23 अगस्त, रात 9 बजे से केवल सोनी पर.

KBC PROMO

इस प्रोमो को फिल्मी फॉर्मेट की तरह ही बनाया गया है. इस पूरे वीडियो को नितेश तिवारी ने लिखा है और इसका निर्देशन किया है. पहली बार इसे तीन हिस्सों बनाया है. इस फिल्म का टाइटल 'सम्मान' है. 2 मिनट 34 सेकंड के इस प्रोमो में देखने मिलता है कि कैसे एक गांव का व्यक्ति केबीसी में पहुंचता हैं. फिर सवालों का जवाब देकर कैसे शो को जीतता है. उसके शो जीतने के बाद क्या होता है. प्रोमो में जो कास्ट हैं उन्होंने बेहतरीन काम किया है. हर इमोशन को बहुत अच्छे पेश किया है. 


DINESH SHINDE's Report
BlackCatNews, Mira Bhayandar




Also Read

×