×
Login

भीम आर्मी प्रमुख "रावण" का ट्वीट एक दलित परिवार के पतन का बना कारण भीम आर्मी .

0 Comments । By Black Cat News । 23 May, 2021

भीम आर्मी प्रमुख "रावण" का ट्वीट एक दलित परिवार के पतन का बना कारण  भीम आर्मी 

चीफ चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण का एक ट्वीट इन दिनों सुर्खियों में है रावण ने एक ट्वीट करके दलित परिवार के निर्माणाधीन मकान में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी एवं सरकार पर निशाना साधा था। यूपी के जनपद महराजगंज के सौनौली थाना क्षेत्र के माधवराम नगर के निवासी महेश के बेटे का एक वीडियो जिसे भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने ट्वीट किया था। जिसमे उन्होंने लिखा था कि "दलितों का दमन चरम पर है भूमिहीन दलित परिवार को पुलिस की मिलीभगत से कुछ गुंडे उनकी जमीन से बेदखल कर रहे हैं।" रावण ने इस ट्वीट में जिलाधिकारी महराजगंज और योगी आदित्यनाथ को टैग किया था। जिसके बाद महराजगंज की प्रशासन हरकत में आ गई थी। महराजगंज पुलिस ने इस ट्वीट के खंडन करते हुए मोहन को ही दोषी ठहराया और बताया कि लेखपाल के अनुसार उक्त जमीन खलिहान की है जिसे महराजगंज पुलिस ने उस जमीन पर निर्माण कराने से मना भी किया था लेकिन मोहन ने उस जमीन पर मकान बनाया और छत भी तैयार कर लिया है। बेघर हो जाएगा मोहन का परिवार- मोहन और उनके तीन लड़के अपने परिवार सहित उसी खलिहान की जमीन पर करीब दो पुस्तों से रह रहे हैं। उस भूमि पर इंदिरा आवास योजना से लाभान्वित मोहन ने एक कमरा तैयार कराया था अब जब प्रधानमंत्री आवास योजना से मोहन के पुत्र लाभान्वित हुए तब वो ये नया निर्माण कार्य शुरू कराने लगे। मोहन ने बताया कि पीएम आवास योजना के ढाई लाख रुपए में से अब तक मुझे दो लाख रुपये मिल चुके हैं जिससे मैं यह निर्माण कार्य करा रहा हूँ। ट्वीट का असर- उस खलिहान की जमीन पर कुछ और लोगों ने अपना निर्माण कराया है लेकिन गाँव में मोहन की निजी दुश्मनी के चलते गाँव के दो व्यक्तियों के द्वारा थाने में तहरीर देकर मोहन के निर्माण कार्य को रूकवाया गया था। मामला तब हाईप्रोफाइल हो गया जब भीम आर्मी चीफ ने इस मामले को ट्वीट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया हाईप्रोफाइल हो चुका पूरा मामला- थाने में पड़ी तहरीर और ट्विटर पर पोस्ट हुए मामले की गम्भीरता को समझते हुए प्रशासन ने खलिहान की जमीन ढूंढनी शुरू कर दी है। उस पूरे खलिहान में करीब तीन मकान बने हुए हैं जिसे प्रशासन अब कुछ समय देकर उन्हें ध्वस्त भी कर सकती है। एसडीएम प्रमोद कुमार- नौतनवा तहसील के उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि उक्त भूमि खलिहान/रिजर्व लैंड है जो सरकार के अधीन आती है जिस पर कोई पक्का निर्माण नही कर सकता है। चन्द्रशेखर आजाद ने गलत ट्वीट किया है। धारा 67-के तहत तहसीलदार कोर्ट में बेदखली का मुकदमा दर्ज होगा प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। 

Naveen prakash Mishra's Report
BlackCatNews, Maharajganj




Also Read

×