किसानों शिकायत पर रटौल सहकारी समिति हुई छापामारी सुधार लाने की नसीहत.
0 Comments । By Black Cat News । 29 October, 2021
रटौल साधन सहकारिता समिति पर असिस्टेंट कमिश्नर ने छापेमार कार्रवाई की, छापेमारी में कई तरह की खामियां मिली। अनियमितताएं मिलने पर सचिव को जमकर फटकार लगाते हुए तीन दिन में कार्य में सुधार लाने की नसीहत दी।
बता दें कि पिछले दिनों किसानों ने रटौल साधन सहकारिता समिति पर किसानों के साथ अभद्रता एवं अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत कॉपरेटिव सहकारिता के असिस्टेंट कमिश्नर मोसीन जमील को मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए असिस्टेंट कमिश्नर और एडीसीओ प्रेमशंकर ने गुरूवार को साधन सहकारिता समिति पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान खाद देने के लिए मशीन बंद मिली वहीं खाद के कट्टे फटे बिखरे मिले । इसके अलावा समिति पर गदंगी के ढेर मिले। इन अधिकारियों ने समिति का रिकार्ड चैक किया गया जिसमें बकायादारों से वसूली के आदेश दिए गए।
Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)










