×
Login

12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रट पर माशाल जुलूस निकाला।.

0 Comments । By Black Cat News । 27 November, 2021

12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रट पर माशाल जुलूस निकाला।

पुरानी पेंशन को लेकर कलेक्ट्रट पर निकाला गया मशाल जुलूस

यूपी के बागपत जिले में कर्मचारी शिक्षक संघ मोर्चा ने जलूस निकाला। पुरानी पेंशन, बंद किए गए भत्तों समेत 12 सूत्रीय एक मांगपत्र मुख्यमंत्री को संबोधित प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार को सौंपा।

मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रट पर माशाल जुलूस निकाला है। उनकी मांग पुरानी पेंशन बहाल, बंद किए गए भत्तों को शुरू कराए, सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के केशलेस इलाज की व्यवस्था, आउटसोर्सिंग-सविंग कर्मचारियों की अनुमान्य पारिश्रमित और अन्य सुविधा, स्थानीय निकाय, विकास प्रधिकरण कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भांति सभी सुविधाएं, शेष बचे राजकीय निगमों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ, नर्सिंग संवर्ग को केंद्र सरकार के उपलब्ध पदों की भांति एक-एक पद सृजित किए जाए, तदर्थ माध्यमिक शिक्षका एवं प्रधानाचार्यो को विनियमितीकरण और राजकीय शिक्षकों के आरएमएसए शिक्षकों का वेतन नियमित, चतुर्थ रेणी कर्मचारियों की भर्ती खोलने स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती, सीचपाल, सीचपर्यवेक्षक, जिलेदार एवं नलकूप चालक तथा ट्यबवेल टेक्नीशियन, वेटनरी फार्मासिस्ट आदि कर्मचारियों की सेवा नियमावली शीर्ष प्रख्यापति की जाए।

जिला संयोजक मुकेश गिरी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमवीर सिंह, मंत्री बृजेश शर्मा, आटोमेटिक संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, लैब टेक्नीशियन के अध्यक्ष कन्हैयालाल भारती, रोडवेज संघ के अध्यक्ष नरेंद्र मान, दिनेश कुमार, सुशील सिंह, रविंद्र कुमार, मोहम्मद हारून, दिनेश, गौरव, विपिन, अरुण शर्मा, संतोष, गौतम वीरसेन, अरुण कांत पाठक आदि उपस्थित रहे।

Sachin Kumar's Report
BlackCatNews, Prayagraj (Allahabad)



#

Also Read

×